राष्ट्रीय गणित दिवस पर गोष्टी का हुआ आयोजन

0
18
आलापुर। अम्बेडकरनगर।श्री कृष्णा चिल्ड्रेन सेंट्रल अकैडमी रामनगर अंबेडकरनगर में आयोजित राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप डॉ देवमणि दूबे, गणित विभागाध्यक्ष, महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रभात कुमार सिंह, गणित विभागाध्यक्ष, संत तुलसीदास पी जी कॉलेज, सुल्तानपुर ने छात्रों को संबोधित किया।  डॉ दूबे ने बताया कि रामानुजन का गणित के प्रति इतना अनुराग था कि उन्हें अन्य विषयों में पास होने की चिंता ही नहीं थी। बाद में उनके द्वारा गणित के क्षेत्र में गणितीय विश्लेषण, संख्या सिद्धांत, खेल सिद्धांत एवं अनंत शृंखला इत्यादि का प्रतिपादन किया गया जो गणित के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित हुआ।
डॉ प्रभात कुमार सिंह जी ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्हें गणित विषय में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला था फिर भी उनके द्वारा दिए गए सूत्रों का प्रयोग अब फिजिक्स के क्रिस्टैलोग्राफी और स्ट्रिंग थ्योरी में किया जाता है। वह बचपन से ही अत्यंत प्रतिभाशाली थे।  सातवीं कक्षा में पढ़ते हुए उन्होंने बी ए के छात्रों को ट्यूशन पढ़ाया। विद्यालय के पूर्व सफल छात्रों ऋषभ यादव एवं अविन यादव ने भी अपने अनुभव साझा किए। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रिंसिपल राधेश्याम गुप्त ने बताया कि गणित विषय में परिश्रमी एवं निपुण छात्र ही अच्छे इंजीनियर बनकर देश के नवनिर्माण को गति प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संयोजन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता दीन दयाल दूबे एवं गणित प्रवक्ता अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया किया तथा संचालन हिन्दी प्रवक्ता जितेन्द्र तिवारी ने किया। आभार प्रकाशन विद्यालय के प्रबंधक श्री राजितराम यादव जी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपार्चन कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं अंशु, साक्षी, अंजलि, आकृति द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रभांशु कृष्णा, फिरोज अख्तर, शिक्षकगण डॉ आलोक श्रीवास्तव, दिवाकर दूबे, प्रयाग गुप्ता, पूजा त्रिपाठी, ज्योति यादव, अतुल पांडे, हरिप्रकाश मिश्र, आशुतोष पाण्डेय, आशीष यादव आदि लोग भी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here