नेपाल ले जा रहे 18 भैंस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

0
19
लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी को मिली सफलता 
आरोपितों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही 
निचलौल (महराजगंज)। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी की टीम ने नेपाल जा रहे 18 भैंस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार किया है।
एसएसबी रोड़ से लालपुर की तरफ से खेसरहा फार्म से नेपाल लेकर जा रहे जानवरों सहित पकड़े गए तीनों आरोपितों को  पशु क्रूरता की धारा 11 अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। पकड़े गए व्यक्तियों के पास कोई वैद्य कागजात नहीं मिला। लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव ने बताया कि 23 दिसंबर को मय हमराह कांस्टेबल मनीष गौड़ कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह कांस्टेबल नन्दलाल यादव कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव का. दीपक के साथ रात्रि गश्त के दौरान तस्करी रोकथाम के लिए गस्त पर एसएसबी रोड़ से लालपुर की तरफ निकलकर खेसरहा फार्म हाउस जाने वाले मोड़ पर पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग भैस को मारते पिटते दौड़ते हुए आ रहे हैं। टीम ने टार्च की रोशनी जला कर रोका तो कुछ लोग भागते हुए दिखाई दिये। टीम ने दौड़ाकर तीन लोगों दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान कमलेश यादव पुत्र दर्शन यादव 19 निवासी पिपरा टोला सिकटहिया, रविन्द्र यादव पुत्र दर्शन यादव 30 निवासी पिपरा टोला सिकटहिया व मुर्तुजा पुत्र मजिर 54 वर्ष निवासी डिगही बताया गया। वहीं कड़ाई से पूछताछ करने पर मौके से भागे हुए व्यक्तियों का नाम सद्दाम निवासी गड़ौरा बाजार, अनिल निवासी गड़ौरा बाजार, शम्भू चौबे निवासी गड़ौरा बाजार, टाइगर निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द बताया गया। इस बाबत प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि मा. सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार के दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here