जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के इन्द्र पुरी ग्राम (बेरी) में जम कर हो रहा है अवैध खनन। जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद उक्त खंड संख्या में नही रुक रहा अवैध खनन जिस से बड़ा सवाल पैदा होता है कि आखिर क्यों नही रुक पा रहा है अवैध खनन? प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जब पूरे प्रदेश में माफियाओं, गुंडों मावालियों व अवैध कारोबार करनें वालों पर बुल्डोजर चला कर शतप्रतिशत कानून का राज स्थापित करनें की बात कह रहे हैं तो फिर जनपद हमीरपुर की खंड संख्या 10/06 में अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों की चपत लगाई जा रही है अवैध खनन माफिया पर अकुंश क्यो नही लग पा रहा है यह अपनें आप में बहुत बड़ा सवाल है। बेतवा नदी के किनारे संचालित मौरंग खदान खंड संख्या 10/6 बेरी में एनजीटी के आदेशों का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है जहाँ प्रतिबंधित भारी मशीनों से बेतवा नदी में मानक से कई गुना अधिक गहराई में मौरंग का खनन किए जाने से नदी की जलधारा भी प्रभावित हो रही है इतना ही नहीं मौरंग खदान से निर्धारित क्षमता से कई गुना मौरंग ट्रकों व डंपरों में लोड की जा रही है जिस से सड़कें भी टूट रही हैं। मौरंग के अवैध खनन और परिवहन के खेल में माफियाओं के गुर्गे भी शामिल है।
अवैध खनन को लेकर जिला हमीरपुर सदैव सुर्खियों में रहता है यहां खनन माफिया बालू व मौरंग का अवैध खनन बेखौफ होकर धड़ल्ले से करते हैं अवैध खनन करते हुए पकड़े जाने पर जिला प्रशासन बड़ी कार्यवाही करता है लेकिन इन खनन माफियाओं के फर्क नही पड़ता जिस दिन मशीनें सीज होती हैं अगले ही दिन दूसरी मशीनें साईट में पहुंचे जाती हैं।