दोनों चरवाहों को हटाने के साथ प्रधान पर लापरवाही का आरोप लगाकर एसडीएम को भेजी गयी रिपोर्ट
भरुआ सुमेरपुर। बिरखेरा की अस्थाई गौशाला में दो गोवंशों की मौत के मामले में सोमवार को खंड विकास अधिकारी ने नायब तहसीलदार के साथ मिलकर गौशाला का निरीक्षण किया और लापरवाही बरतने वाले चौकीदार चरवाहे की सेवा समाप्त कर दी। साथ ही प्रधान द्वारा लापरवाही बरतने पर एसडीएम सदर को कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट भेजी गई है। इस मामले में अधिकारियों ने पशुपालन विभाग को क्लीन चिट थमायी है।
रविवार को सुबह बिरखेरा की अस्थाई गौशाला में भूख एवं ठंड से दो गोवंशों की मौत होने का आरोप लगाकर गांव के अतुल यादव ने दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किये थे। इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था।प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेकर सोमवार को खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार, नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार निगम, पशुधन प्रसार अधिकारी आरबी यादव के साथ गौशाला पहुंचे और निरीक्षण व ग्रामीणों से वार्ता के बाद चरवाहा पवन कुमार एवं रमेश को लापरवाही बरतने के आरोप में गौशाला से हटा दिया गया। साथ ही प्रधान अशोक यादव पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्यवाही के लिए जांच आख्या एसडीएम सदर को भेजी गई है। उन्होंने भूख और ठंड से गोवंशों के मरने के आरोपों को नकारकर गोवंशों के घायल होने पर इलाज के बाद हुई मौत की पुष्टि की है।
Also read