जिलाधिकारी घनश्याम मीना द्वारा आज थाना सुमेरपुर का औचक निरीक्षण किया गया । इस मौके पर उन्होंने मालखाना , महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्पडेस्क का भी निरीक्षण किया , एफआईआर रजिस्टर का अवलोकन किया तथा एफ आई आर की स्थिति देखी । कंप्यूटर कक्ष एवं अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क में प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने थाना इंचार्ज को निर्देशित किया कि महिला अपराधों पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण स्थापित किया जाए। भूमाफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई की जाए तथा माफियाओं / गैंगस्टरों आदि पर निगरानी कर उनपर जरूरी कार्रवाई की जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन कर थाना इंचार्ज को जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामलो में दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी समझौते के आधार पर मामलो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए।
Also read