जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा ने विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा को सौंपे मांग पत्र
जाखलौन में सीएचसी व शहजाद नदी पर चैकडेम निर्माण की मांग
ललितपुर। जिला पंचायत के वार्ड संख्या आठ से सदस्य निर्वाचित होने के बाद से अमर सिंह विश्वकर्मा दशकों से चली आ रहीं समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की दिशा में प्रयासरत हैं। आदिवासी समुदाय का बाहुल्य क्षेत्र कहलाने वाले जाखलौन से लगे दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े गांवों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और आवागमन के लिए शहजाद नदी पर पुल और सिंचाई के लिए चैकडेम निर्माण की मांग की गयी है। जनहितैषी इन कार्यों को शीघ्र कराने के लिए जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह विश्वकर्मा ने विधान परिषद सदस्य/वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को उनके आवास पहुंच कर मांग पत्र सौंपे हैं। सीधे आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह विश्वकर्मा के कार्यों की प्रशंसा करते हुये उक्त मांग पत्र डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को अपने लैटर में संलग्न करके भेजे हैं। अब क्षेत्र की जनता में उम्मींद जागी है कि उनके ही बीच रहने वाला जमीन से जुड़ा नेता अमर सिंह विश्वकर्मा उनकी दशकों पुरानी समस्याओं को शीर्ष पटल पर लेकर पहुंचा है, जिससे यह समस्याएं समय रहते दूर हो सकेंगी।
जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह विश्वकर्मा ने विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा को सौंपे मांग पत्र में बताया कि मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर कस्बा जाखलौन और उसके आसपास करीब दो दर्जन छोटे-बड़े गांव हैं, जिनमें हजारों की संख्या में लोग निवासरत हैं। बताया कि दशकों से यहां आमजन के लिए उपचार के लिए कोई अस्पताल नहीं है। सहरिया आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां के अधिकांश लोग मजदूरी, दिहाड़ी पर ही आश्रित हैं, लेकिन उपचार के अभाव में सैकड़ों लोग बीमारी के कारण घटित घटनाओं में काल-कलवित हो गये। इस सम्बन्ध में जाखलौन विकास समिति एवं ग्रामीणों ने विगत दस वर्षों से जाखलौन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिए मांग की थी, जिस पर अस्पताल निर्माण के लिए गांव में जगह मिल चुकी है, परन्तु अस्पताल का निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाखलौन में स्थापित कराये जाने की मांग उठायी।
इसी प्रकार अमर विश्वकर्मा घुटारी ने दूसरे मांग पत्र में अवगत कराया कि जाखलौन क्षेत्र में सिंचाई व आवागमन के लिए घुटारी व मैरतीकलां के मध्य से निकली शहजाद नदी पर चैकडेम/रपटा के निर्माण कराये जाने की मांग उठायी। उन्होंने बताया कि चैकडेम या रपटा निर्माण से घुटारी, निवाई, ऐरावनी, निवाहो, कुमरौला, उत्तमधाना, मैरतीकलां, बेसरा, पढ़ौरिया, बम्हौरीकलां, ऐरा व आलापुर सहित दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। इसके अलावा यहां के लोग सीधे मुख्यालय से जुड़ सकेंगे। यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में वर्तमान सांसद अनुराग शर्मा के पत्र से भी मांग उठायी गयी है।
आमजन से सीधे तौर पर जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र प्रेषित किया है।
Also read