Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarquee46 of 7,858 पी एम श्री विद्यालय एवं संभल श्री विद्यालय की...

46 of 7,858 पी एम श्री विद्यालय एवं संभल श्री विद्यालय की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में पीएम श्री  विद्यालय  एवं सम्भल श्री  विद्यालय की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई ने बताया कि  विद्यालयो के भौतिक स्थापना संबंधी  कार्य चल रहें हैं जो कार्य अधूरें है या आरम्भ नहीं हुए हैं उन पर चर्चा की गयी। आर.ओ वाटर को लेकर चर्चा की गयी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित  करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत से आर.ओ . लगवाये जाएं।  प्रत्येक  विद्यालय के कक्ष में पंखे की उपलब्धता, विद्यालय में चारों तरफ नाली पक्का तथा ढकी हुई, विद्यालयों में आंतरिक विद्युत  फिटिंग एवं  सीसीटीवी कैमरा पर जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि  विद्युत एवं सीसीटीवी आदि तारों के लिए अलग अलग पाइप लगाये जाएं।
विद्यालय की  चहारदीवारी, ग्रिल, पीएम श्री वॉल, मल्टी पर्पस हॉल, शेड, आदि को लेकर चर्चा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा पीएम श्री विद्यालय  वार  जानकारी प्राप्त की गयी।विद्यालय की छतों को डैम प्रूफ बनाने के निर्देश दिए। पीएम श्री विद्यालय  बहलोलपुर की  वैबसाइट बनवाने के लिए  भी संबंधित को निर्देशित किया। पीएम श्री विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण  कार्य सुनिश्चित किया जाए। पीएम श्री के जनपदीय कंट्रोल रूम तथा पीएम श्री  विद्यालयों की  वैबसाइट के प्रदर्शन तथा सुझाव भी प्राप्त किए। वैबसाइट को लेकर  जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि वैबसाइट में पीएम श्री उत्तर प्रदेश, एवं पीएम श्री सम्भल का प्रदर्शन किया जाए तथा  पीएम श्री विद्यालयों की   ब्लॉगिंग, हैल्थ कार्ड, बच्चों के चश्मे को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीएम श्री सम्भल का टोल फ्री नंबर जारी करने के लिए निर्देशित किया तथा पीएम श्री फण्ड, सम्भल कल्कि पीएम श्री शिक्षा समिति, विद्यालयों में  एजुकेशन पार्क भूकंप रोधी कक्ष, आत्मरक्षा कार्यक्रम  पीएम श्री विद्यालयों में शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षण वेद राम, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, एवं समस्त पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान एवं संबंधित  अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular