Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeजनपद की तीनों तहसीलो में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

जनपद की तीनों तहसीलो में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
तहसील चंदौसी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
संभल (बहजोई) अवधनामा  ( उरूज संभली)
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में तहसील चंदौसी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
आज तहसील चंदौसी में कुल 156 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 46 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके को पर जाकर  निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत का निस्तारण शीघ्र एवं निचले स्तर पर कर दिया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी  द्वारा चंदौसी कोतवाली के पीछे तथा जलकल विभाग के निकट नगर पालिका द्वारा बनाये गये  वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया तथा संबंधित को वहाँ पर नियमित रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एस.  एम. डिग्री कॉलेज के नजदीक वेंडिंग जोन का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यवस्थित रूप  से वेंडिंग जोन   बनाया जाए तथा रेडिमेड कपड़े के लिए अलग से तथा खाने  वाले आइटम के लिए अलग से व्यवस्था की जाए। परिवार के केवल एक सदस्य को ही इसमें स्थान दिया जाए।  कॉलेज के नजदीक ही  स्थित नाले की सफाई  कराने को लेकर भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उपजिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, क्षेत्राधिकारी चंदौसी संतोष कुमार एवं  तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular