कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में एनकार्ड एक युद्ध नशे के विरुद्ध / नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
आबकारी अधिकारी अनुपम राजन ने नवंबर माह सम्भल में स्मैक को लेकर की गयी कार्यवाही को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा जिलाधिकारी ने मैंथा तस्करी, को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध मदिरा की बिक्री ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल स्टोरों के औचक निरीक्षण के लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक से अवैध मैडीकल स्टोरों पर दवाई कौन उपलब्ध कराता है उसको लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मैडीकल स्टोरों पर शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम कार्यदिवस पर एक युद्ध नशे के विरुद्ध को लेकर बच्चों की रैली निकलवाई जाए। ब्रहम कुमारी दीदियों से भी एक युद्ध नशे के विरुद्ध को लेकर क्या कार्य किये जा रहे हैं उनको लेकर जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राजन, जिला विद्यालय निरीक्षक वेद राम, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी आशीष सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read