जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व विद्युत विभाग के अधिकारियों से समय की मांग करेंगे
संभल अवधनामा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा सामाजिक संगठनों ने पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारी सदस्य फिरोज खाँ से उनके कार्यालय पर आकर मांग करते हुए कहा की कुछ समय पहले हुए जमा मस्जिद विवाद में शहर मैं भेय जैसा माहौल था अब शान्ति है परन्तु विधुत विभाग द्वार मस्ज़िदों व मन्दिरो में विद्युत चेकिंग की जा रही है जिससे खासकर मुस्लिम समाज में इस बात का एतराज है की मस्जिद में या मंदिर में अधिकारी व कर्मचारी जूता पहने चढ़ते हैं वह अंदर घुसकर बहुरूमती करने जैसी शिकायतें हैं इस पर पूर्व ज़िला अध्यक्ष फिरोज खाँ ने कहा की इस मामले में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय व विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करेंगे कल उनसे मुलाकात करेंगे और लोग मस्जिद मंदिर को सामान्य धारा से देखेंगे वह धार्मिक स्थल पर लोग खुद भी विधुत मीटर लगवाना चाहते हैं परंतु उन्हें समय दिया जाए ताकि वह अपनी अपनी व्यवस्था कर सकें उन्हें परेशानी ना हो मस्जिद मंदिर पर माईक की भी अनुमति की मांग करेंगे मुलाकात करने वालो में शामिल रहे प्यारे मियां मुफ्ती कासिम मोहम्मद अहमद कारी हनीफ हाफिज इरशाद मुफ्ती नाज़िम हाफ़िज़ सलमान कामिल नोमान अली राशीद अहमद नफीस सैफी
Also read