लोडिंग टैक्सी चालकों ने मारपीट के भी लगाये आरोप, जांच कर कार्यवाही की मांग
ललितपुर। लोडिंग टैक्सी चलाकर अपना गुजर बसर कर रहे चालकों से नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण के नाम पर अवैध सुविधा शुल्क की मांग करने और न देने पर जेसीबी से लोडिंग टैक्सियों को तोडऩे की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में लोडिंग टैक्सी के चालकों ने डीएम को संबोधित एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे जब सभी पिकअप स्टेण्ड आजाद पार्क के पास खड़ी करे हुये थे कि तभी नगर पालिका परिषद में तैनात कर्मचारी आये और लोडिंग टैक्सी चालकों से कहने लगे कि यहां टैक्सी क्यों लगाये हो, तो टैक्सी चालकों ने नगर पालिका परिषद से रसीद कटवाने की बात कही। आरोप है कि नपा कर्मचारियों ने टैक्सी चालकों से अवैध सुविधा शुल्क की मांग की, जिसे न देने पर उक्त लोगों द्वारा जेसीबी मशीन से टैक्सियों को तोडऩे की धमकी दी। यह भी आरोप है कि इस दौरान नपा कर्मियों ने चांद खां और जगदीश कुशवाहा नाम के टैक्सी चालकों से मारपीट भी कर दी। उन्होंने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है, जिसे आसानी से देखा जा सकता है। टैक्सी चालकों ने डीएम से मामले की जांच करायी जाकर उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय चांद खां, जगदीश कुशवाहा, जयदेश साहू, संजय सिंह, पुष्पेन्द्र जैन, देवेन्द्र सिंह, कुलदीप, रामकुमार राय, बृजेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र, सद्दाम, राजेश कुमार, रामनारायण, रिषभ कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
Also read