1 जनवरी से होगा खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
8
हमीरपुर |जिला एथलेटिक्स एशोसिएशन के माध्यम से दिनांक 17 व 18 दिसम्बर को जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिले के समस्त विद्यालयों के14 वर्ष तथा 16 वर्ष के बालक तथा बालिकाओं ने प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह राष्ट्रीय खिलाडी) के द्वारा विजेता खिलाडियों को पारितोषक वितरित किया गया 14 वर्ष तथा 16 वर्ष आयु वर्ग में कुरारा तथा सरीला ओवर आल चैम्पियन शिप जीती प्रतियोगिता में हृदेश दीक्षित कृष्णा लवकुश राम सिंह ऋषिकान्त आदित्य सिंह सत्यशी खेवरिया गौरी यादव तनवी पाल तनु दीक्षा 14 वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रेम कुमार चन्द्रशेखर राजेश शशिकान्त वंशी घर पुष्कर भावना किरन अनामिक नैन्शी मीतांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही 20वी नेशनल इण्टर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 के लिये चयन समिति द्वारा खिलाडियाँ का चयन किया गया चुने हुये खिलाडियो का प्रशिक्षण शिविर  01 जनवरी 2025 से आयोजित होगा एशोसियेशन के समस्त पदाधिकारी व समस्त सदस्य गण व वरिष्ठ खिलाडी मौजूद रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here