दाता शफकत अली शाह का उर्स 20 व 21 दिसंबर को
सुमेरपुर । नदेहरा शरीफ की पवित्र सरज़मीं पर हर साल की तरह इस साल भी हजरत दाता शफकत अली शाह उर्फ मियां साहब अलैहिर्रहमां का उर्स पाक और मेला 20 और 21 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम और शानो-शौकत के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है, जिसमें सभी धर्मों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
उर्स और मेले के दौरान दरगाह में लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दूर-दराज से आए हुए हिंदू-मुस्लिम सभी श्रद्धालु एक साथ बैठकर प्रेम और भाईचारे के साथ लंगर का आनंद लेंगे। दरगाह पर हाजरी देने की परंपरा में हर वर्ग और हर धर्म के लोग हिस्सा लेगे, 20 दिसंबर की रात 8 बजे से शानदार कव्वाली का जवाबी मुकाबला आयोजित किया जाएगा, जिसमें मशहूर कव्वालों की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। कव्वाली की महफिल श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगी, जहां सूफी संगीत की गूंज से माहौल रोशन हो उठेगा। इस आयोजन में नवजवान दाता शफकत शाह चैरिटेबिल सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों और ग्रामीणों का विशेष योगदान रहता है।अध्यक्ष रहीम खां दादा, उपाध्यक्ष फूल चन्द विश्वकर्मा, सदस्य तैयब खान, मदार खां, मास्टर हैदर खां, तौहीद खां, गुलाब खां, हाजी फखरुद्दीन सरपरस्त: हाफिज इस्लामुद्दीन, तुफैल अहमद, आर्यन खान, फरमान खान इसके साथ ही अन्य तमाम कमेटी मेम्बर्स ने सभी श्रद्धालुओं से उर्स और मेले में तशरीफ लाकर आयोजन को कामयाब बनाने की अपील की है।
Also read