Thursday, August 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeकलयुगी भाई ने की बड़े भाई की गोली मारकर हत्या, एसएसपी ने...

कलयुगी भाई ने की बड़े भाई की गोली मारकर हत्या, एसएसपी ने किया मौका मुआयना

थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बीच शहर में हुई हत्या की घटना के बाद घटनास्थल के आसपास सनसनी व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय में दो सगे भइयों में आपसी कहा सुनी हो गई जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या की घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा मय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए एसएसपी ने संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। एसएसपी श्री सिंह ने बताया कि चौधरी सराय निवासी आदिल और अमन सगे भाई हैं। उन्होंने बताया बड़े भाई अमन को आदिल ने कहासुनी के बाद गोली मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुए मृतक केशव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular