डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। माo प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से नगर पंचायत डुमरियागंज के बैदौला चौराहे पर योगा पृथ्वी मुद्रा की स्टेच्यू लगाए जाने के कार्य का अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया।
अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिनों चौराहे के दोनों तरफ रोड एवं नाले के बीच में लगभग दो फिट सी.सी. पटरी का निर्माण कराया गया था, जिससे सड़क की चौड़ाई और बढ़ गयी तथा इससे आवागमन वाहनों को मुड़ने में काफी आसानी होगी। अब बैदौला चौराहे पर गोल्डेन कलर में योगा पृथ्वी मुद्रा की स्टेच्यू लगाने हेतु फाउंडेशन का कार्य शुरू करा दिया है। अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा संबंधित ठेकेदार को कार्य मानक और गुणवत्ता पूर्वक कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए।
Also read