देश में इन दिनों नागरिकात संशोधन अधिनियम को लेकर बहस छिड़ी है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन सबके बीच गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पत्रिका पर छपी खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि चार महीने के अंदर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पाकुड़ पहुंचे अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण का समय बताते हुए कहा कि चार महीने के अंदर गगनचुंबी मंदिर का निर्माण होगा।
उन्होंने जनसभा में कहा कि अगले चार महीने के अंदर अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया, 100 वर्षों से दुनिया भर के भारतीयों की मांग थी कि वहां राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए।
राम मंदिर की दशकों पुरानी मांग का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हर कोई राम मंदिर निर्माण चाहता था, लेकिन कांग्रेस और उसके वकील कोर्ट में इसके सामने रोड़ा अटकाते रहते थे।
राम मंदिर समेत दूसरे मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस न विकास कर सकती है, न देश को सुरक्षित कर सकती है और न ही देश की जनता की जन भावनाओं का सम्मान कर सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा देश हित में काम किया है और करती रहेगी।
Also read