इटावा। बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव के प्रथम चरण की समीक्षा और द्वितीय चरण के लिए आगे के दिशा निर्देश के लिए भाजपा जनपद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में मण्डल चुनाव अधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षों की अतिमहत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिला चुनाव अधिकारी पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने प्रथम चरण के चुनाव की समीक्षा करते हुए कहा कि बूथ पर बूथ अध्यक्ष सहित 12 सदस्यी बूथ समिति बननी थी जिसमें बूथ अध्यक्ष का सक्रिय सदस्य होना और बूथ समिति के सदस्यों का प्राथमिक सदस्य होना अनिवार्य बताया गया था। बूथ समिति के गठन के समय दिए गए फॉर्म में सक्रिय/प्राथमिक सदस्यता क्रमांक भरना अनिवार्य था।बूथ पर बूथ अध्यक्ष सहित बनने वाली 12 सदस्यीय समिति में महिलाओं,युवाओं,अनुसूचित जाति का समावेशी संकलन करते हुए मजबूत बूथ समिति बनाने का आग्रह संगठन द्वारा किया गया था।संगठन कार्य में असमर्थता जताने या 70 वर्ष से अधिक उम्र होने पर बदलाव की स्थिति में पूर्व बूथ अध्यक्ष का सहमति पत्र लेना अनिवार्य किया गया था।उन्होंने कहा कि आप सभी मण्डल चुनाव अधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षों से अनुरोध है इसी क्रम में समस्त बूथ समितियों को संकलित करते हुए आज शुक्रवार 6 दिसम्बर 2024 को दोपहर 1 बजे तक पार्टी कार्यालय पर हर हाल में जमा करवाना सुनिश्चित करें।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया कि कल भारत रत्न बाबा साहब डाoभीमराव अंबेडकर के ‘निर्वाण दिवस’ पुण्यतिथि पर भाजपा संगठन द्वारा जनपद के सभी बूथों पर पुष्प अर्पित करते हुए गठित हुई नई बूथ समिति के पदाधिकारियों के साथ संविधान के प्रियंबल का वाचन करना है।बूथ अध्यक्षों के निर्वाचन व बूथ समिति के गठन में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बूथ अध्यक्षों का निर्वाचन व बूथ समितियों का गठन पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ करना सुनिश्चित करते हुए जिला चुनाव अधिकारी के निर्देशानुसार भाजपा जनपद कार्यालय पर कल दोपहर 1 बजे तक हर हाल में जमा करवाने का कष्ट करें।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने बताया कि जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी सुबह 11 बजे इटावा प्रथम मण्डल के अंतर्गत आने वाले नुमाइश ग्राउंड स्थित भारत रत्न डाoअंबेडकर की प्रतिमा पर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत निज-निवास 102 नम्बर बूथ पर पुष्पांजलि करके अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर संविधान के प्रियंबल की शपथ दिलाएंगे।तत्पश्चात पूर्वाह्न 11.30 बजे अनुसूचित बस्ती मड़ैया शिवनारायण में जिला चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र तिवारी एवं जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत समरसता भोज में शामिल होंगे उसके बाद जिला चुनाव अधिकारी भाजपा जनपद कार्यालय पर रहकर बूथ समिति के अंतिम सत्यापन बैठक में उपस्थित रहेगें।भाजपा जनपद कार्यालय पर निर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे होगा।बैठक में प्रमुख रूप से जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत,वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार त्रिपाठी,विमल भदौरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता,जिला महामंत्री एवं संगठनात्मक चुनाव समन्वयक शिवाकांत चौधरी,प्रशांत राव चौबे,जिला सह-चुनाव अधिकारी द्विय हरनाथ कुशवाह व राहुल राजपूत,कृपा नारायण तिवारी,विक्रम अग्रवाल,देवप्रताप भदौरिया,विवेक भदौरिया,दीपक नाथ चौधरी,शिवकिशोर धनगर,जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी,चक्रेश जैन,राजवर्धन सिंह भदौरिया,कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य सहित समस्त मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहें।
Also read