फाजिलनगर, कुशीनगर। तमकुही राज तहसील के अमरवा खुर्द में राजस्व तथा कृषि विभाग की टीम ने शिविर लगाकर कर किसानों के खतौनी का आधार से लिंक कराया। जिसमें किसानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
सरकार ने किसानों के सुविधा के लिए किसानों के भूमि का आधार से जोड़ने का कार्य शुरू कराया है जिसके क्रम में लेखपाल बविता गौतम, कृषि विभाग के संजना कुमारी अपने सहयोगियों के साथ पूर्व सूचना के आधार पर सोमवार को दिन के डॉ बजे गांव पहुंची टीम ने किसानों का आधार से खतौनी जोड़ने का कार्ड शुरू किया जिसके 56 किसानों का आधार लिंक किया गया। लेखपाल बविता गौतम ने बताया कि कई किसान अपने आधार ने मोबाइल नम्बर लिंक नहीं करा पाए है जिससे उनका खतौनी लिंक नहीं हो सका है उन सभी किसानों को तत्काल अपने आधार में मोबाइल नामवर लिंक कराने का सलाह दिया गया है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना में शत प्रतिशत किसानों का खतौनी आधार से लिंक किया जायेगा।
विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
फाजिलनगर, कुशीनगर। 33 हजार के लाइन का मरम्मत कार्य होने के चलते मंगलवार और बुधवार को दिन के बारह बजे से पांच तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसडीओ विद्युत फाजिलनगर ने बताए कि कसया से उपकेन्द्र को सप्लाई करने वाली मुख्य लाइन का का मरम्मत कार्य चल रहा है रहा जिससे उक्त दो दिन तक बारह बजे से पांच घंटे बिजली आपूर्ति बन्द रहेगी। पुनः गुरुवार से शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति किया जायेगा।
Also read