प्र. डीआईओएस ने कई माध्यमिक स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

0
77
सिद्धार्थनगर। माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन के सुचारू रूप से संचालित होने के साथ ही शिक्षकों, बच्चों और कर्मचारियों की उपस्थिति, विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की हकीकत जानने के लिए प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक समर बहादुर सिंह ने कई माध्यमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों के समय से खुलने, सन्निकट बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर बच्चों का कोर्स पूर्ण कराने, साफ-सफाई दुरूस्त रखने, बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया।
 प्रभारी डीआइओएस समर बहादुर सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद प्रथम दिन सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार, जवाहर लाल स्मारक इंटर कॉलेज नौगढ़, मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेइया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जहां सभी उपस्थित पाए गए। इसके बाद कक्षाओं में पहुंचकर शिक्षकों और बच्चों के बीच शैक्षणिक संवाद की हकीकत जानी। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए साफ-सफाई, शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति, एमडीएम योजना के तहत गुणवत्ता पूर्ण भोजन, कक्षा नौ में अध्ययनरत बच्चों के लिए चार दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा एवं ओएमआर सीट पर प्रेक्टिस कराने पर जोर दिया। जिविनि ने कहा कि शासन-प्रशासन की मंशा को सार्थक बनाते हुए समय-समय पर मिलने वाले निर्देशों का अनुपालन करने, विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए तत्पर रहना होगा। निरीक्षण के समय जीआईसी नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, जीआईसी पचमोहनी के प्रधानाचार्य करूणाकांत एवं डीसी समग्र शिक्षा माध्यमिक डॉ. भारद्वाज शुक्ल भी साथ रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here