Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeMarqueeज़िंदगी के लिए पेड़ लगाना बहुत ज़रूरी

ज़िंदगी के लिए पेड़ लगाना बहुत ज़रूरी

आने वाली नस्लों के लिए एक पेड़ जरूर लगाए आपके जरिए लगाया गया एक बीज या एक छोटा सा पौधा कुछ वर्षों बाद वह एक विराट पेड़ होगा वह पेड़ सबको छाया देगा पेड़ किसी से मजहब पूछ कर छाया नहीं देता यह बात डॉन बॉस्को कॉलेज के वार्षिक उत्सव के मौके पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर अली खान ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहां की कुरान में भी जैतून के पेड़ का जिक्र आया है l और हर धर्म में पेड़ लगाने की बात कही गई है l प्रोफेसर अली खान ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि वक्त वक्त पर जिस तरह पेड़ों की कटिंग करके उनको तराशा जाता है तो वहीं पेड़ और बड़ा होता जाता है इस तरह मां-बाप अपने बच्चों को समय-समय पर डांटे हैं समझते हैं उनकी बात का बुरा नहीं मानना चाहिए जो बच्चे अपने टीचरों और मां-बाप के बताए हुए रास्ते पर चलते हैं वही बच्चे बुलंदियों पर पहुंचते हैं प्रोग्राम की शुरुआत प्रोफेसर अली खान और उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला फादर क्लैडिस डी  अल्मेडा फादर रियो माइकल डिसिलवा ने दीप प्रज्वलित किया l बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर प्रोग्राम की शुरुआत की छात्रों ने अपने अंदाज से तरह-तरह के डांस, गाने गाकर सबका मन मोह लिया और मोबाइल से होने वाले बुरे असर का भी स्टेज प्रोग्राम करके समझाया इस मौके पर रॉबर्ट मोंटेरे मारिया,  मोहम्मद, नदीम दीपक अमित पीटर , अनूप मोहन श्री दिवस नरेंद्र शर्मा प्राची कनौजिया और बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular