जूनियर शूटिंग बाॅल स्टेट चैम्पियनशिप में गाजियाबाद ब्वॉयज एवं वाराणसी गर्ल्स टीम हुई अव्वल

0
12

यूपी शूटिंग बाॅल संघ के तत्वावधान में बेल्थरारोड न्यू सेंट्रल पब्लिक एकाडमी के खेल मैदान में 43वां जूनियर शूटिंग बाॅल स्टेट चैम्पियनशिप सकुशल संपन्न हो गया। फाइनल में ब्वॉयज ग्रुप में गाजियाबाद की टीम ने मुजफ्फरनगर देहात को 21- 15 से शिकस्त देकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। जबकि गर्ल्स टीम में गाजियाबाद को 21- 19 से हरा कर  वाराणसी गर्ल्स की टीम ने जीत दर्ज किया। शूटिंग बाॅल संघ अध्यक्ष सतीश दूबे, सचिव असलम वारसी, संयोजक मोनिका दुबे ने रविवार की शाम 5 बजे विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी और मैडल देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी प्रतिभागी टीम एवं खिलाड़ी को प्रमाणपत्र सौंपकर प्रोत्साहित किया गया। चैंपियनशिप में कुल 20 जनपद से ब्वॉयज एवं गर्ल्स की 28 टीम ने हिस्सा लिया।

रोमांचक मैच के दौरान खेल प्रेमियों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया। जबकि चैंपियनशिप के बाद उम्दा खेल और मौजूद व्यवस्था से गदगद होकर सभी 20 जनपद के खिलाड़ी रवाना हुए। आयोजक एवं संघ अध्यक्ष सतीश दुबे ने अगले वर्ष और बड़ा स्पोर्ट्स का आयोजन करने की घोषणा की। कहा कि गांव में इतनी प्रतिभा है कि गंवई खिलाड़ी को बड़ा मंच मिले तो देश में बड़े और उम्दा खिलाड़ी की फौज खड़ी हो जाएगी। संचालन आनन्द श्रीवास्तव एवं मो. जिशान ने किया। इस मौके पर उप्र शूर्टिंग बालसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह यादव, प्रिंसिपल पूनम प्रसाद, मुर्शीद अहमद, डा फैजुर्रहमान, अरविन्द गौतम, मास्टर इरशाद, सरफराज अहमद, रिंकू,  ब्रजेश पाण्डेय समेत अनेक लोग मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here