विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों मॉडल्स देख हतप्रभ हुये अतिथि क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाये शानदार मॉडल्स

0
28

सिद्धि सागर एकेडमी में शनिवार को कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थियों द्वारा क्राफ्ट प्रदर्शनी एवं कक्षा पांच से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें चार्टर्ड एकाउन्टेंट रचना जैन सी.ए. मुख्य अतिथि रहीं। डायरेक्टर रीता जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। तत्पश्चात उन्होंने प्रदर्शनी हॉल के द्वारसूत्र को खोलकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुये छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल्स एवं प्रोजेक्ट्स की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल द्वारा आयोजित इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है।

इस प्रदर्शनी को देखने के लिए अभिभावकों का तांता लगा रहा। एक ओर जहां कक्षा एक से चार तक के बेकार वस्तुओं से बने सुंदर सुंदर डेकोरेशन पीस सबको आकर्षित कर रहे थे वहीं दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा पाँच से आठ तक के विद्यार्थी उपस्थित अभिभावकों को अपने मॉडल से सम्बन्धित तथ्य बनाकर सबका दिल जीत रहे थे। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने सोलर सिस्टम सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण ग्लोबल वार्मिंग जल प्रदूषण वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण सस्टेनेबल इकों फ्रेंडली स्मार्ट सिटी, न्यूरॉन, वैक्यूम क्लीनर, रेन वाटर हारवेस्टिंग, रेस्पिरेटरी सिस्टम, डैम वाटर टरबाइन, ड्रिप इरिगेशन, माहवारी सोलर ऊर्जा से संचालित वाहन वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्लांट सैल ग्रीन एनर्जी गति का सिद्धांत विंडमिल ज्वालामुखी, ग्रेफाइट कन्डक्टर थ्री डी होलोग्राम वाटर फिल्टर सोलर ऊर्जा से खेती, तरह-तरह के डस्टबिन, एसिड रेन, साउन्ड वेव्ज चन्द्रयान 3 ज्वालामुखी ग्रीन हाउस आदि विज्ञान के विषयों से सम्बन्धित एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किये। इस दौरान सीमा अरोरा, जौली नामदेव, अखिलेश शर्मा, छाया नामदेव, पूजा सोनी, हेमन्त यादव, सरिता चतुर्वेदी, राशि जैन, एकता रिछारिया, प्राची ताम्रकार, रजनी जैन, विवेक दुबे, पुनीता पाराशर, साक्षी देवलिया, रश्मिी नामदेव, प्रियंका तोमर, कल्पना राय, स्तुति मिश्रा, शिवानी, पूर्वा जैन, महरीन, नीरज, वैभव, विक्रम, धर्मेन्द्र पंथ, हिमांचल सिंह, कला, रेखा, इन्दिरा, रोशनी, माया, मूलचन्द आदि मौजूद। अंत में अंकिता जैन ने आभार जताया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here