शहर के गभड़िया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगमंच प्रस्तुत कर किया गया। प्रतियोगिता में 100 व 200 मीटर रेस, लेमन रेस, सैक रेस, कबड्डी, खो-खो , फ्रॉग जंप, हॉपिंग रेस, बिस्किट/जलेबी रेस, टग ऑफ वार आदि खेल का आयोजन किया गया। ऐसे में विद्यालय की छात्र/छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया और प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चे अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं, साथ ही खेल के माध्यम से अपने आसपास के संसार को देख और समझ सकते हैं। इससे बच्चों को अपने सामाजिक संबंधों एवं स्वस्थ आदतों को विकसित करने में भी सहायता मिलती है। इस प्रकार बच्चे के सभी पक्षों के विकास में सहायक होने के कारण खेल का बहुत अधिक महत्त्व है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अब्दुल सत्तार, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह, योगेश चतुर्वेदी, गीतांजलि तिवारी, तारा यादव, अमित अग्रहरि, आदर्श सिंह, ओपी सिंह, सुनीता सिंह, मनोज मौर्य आदि अध्यापक एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र/छात्राएं व काफी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज़, बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
Also read