मिशन शक्ति के तहत रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर छात्राओं को किया गया जागरूक

0
23
मिशन शक्ति के तहत अप्रतिम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जन्म जयंती के अवसर पर नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को पुलिस अधिकारियों ने जागरूक किया, कहा कि डरें नहीं, अगर कोई दिक्कत है तो अपनी बात खुल कर कहें।
पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह के मुख्य आतिथ्य और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के विशिष्ट आतिथ्य में संयोजित कार्यक्रम में सीओ ने कहा, शासन द्वारा महिला हिंसा को रोकने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। किसी भी समय कहीं पर भी अगर कोई असामाजिक तत्व परेशान करता है तो चुप न रहें बल्कि हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि उसको उसके द्वारा किए गए अपराध की सजा दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कराने वाली महिला, युवती अथवा किशोरी का नाम और पहचान गुप्त रखे जाते हैं इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है।
बालिकाएं पढ़ लिख कर विविध क्षेत्रों में योग्यता के साथ आगे बढ़ रहीं हैं इसलिए बगैर डरे और बगैर रुके अपनी पढाई पूरी करें। उन्होंने शिक्षा के स्तर को परखने के लिए छात्राओं से सवाल जबाब भी किए। कोतवाल ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को मिशन शक्ति से जुड़े जागरूकता पत्रक भी बांटे गए। प्रधानाचार्या प्रेमा मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान संजू यादव, डॉ. वंदना, रेखा शर्मा, लिपिक मुनीश चतुर्वेदी, देवेंद्र कुमार, नीरज कुमार, मोहम्मद वसीम सिद्दीकी, पंकज वर्मा, शादाब खान आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here