डी सी रोहित की करतूत।अनुभवी अभ्यर्थी किए किनारे।अनुभव हीन हुए नियुक्त।

0
20
बीएसए कार्यालय का खेल नियुक्तियों में धांधली।
योग्यता दरकिनार रिश्तेदार को नौकरी का उपहार।
शाहजहांपुर।बीएसए कार्यालय में एक बाबू की अपनी मनमर्जी चल रही है ।बेसिक शिक्षा अधिकारी को गुमराह कर  योग्यता को किनारे कर मनमानी नियुक्ति की जा रही है।अब सारे घटना क्रम का भांडा फोड़ हुआ तो जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने समस्त पत्रावली सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया है। बताया जाता है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किसी समान की खरीदारी हो या कोई नियुक्ति हो सब मे अपनी मनमानी की जाती है।अध्यापक प्रशिक्षण के नाम पर भी धन की बंदरबांट की चर्चा जोरों पर है। ताजा मामले के अनुसार 11 नवंबर को जिला समन्वयक पद हेतु दक्षता परीक्षण में योग्य अभ्यर्थियों के साथ घोर अन्याय किया गया। पात्र अभ्यर्थी के आवेदन पत्र से कई प्रपत्र हटा दिए गए।जिससे अपात्र को चयनित किया किया।
इस मामले में पीड़ित ने सारे साक्ष्यों सहित जिलाधिकारी से लिखित में शिकायत की।तब जिलाधिकारी ने सारी पत्रावली सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब कर लिया।शिकायत करता अनिल कुमार ने बताया बेसिक शिक्षा विभाग में कार्य करने का उनका 6 साल का अनुभव है।किंतु उनका अनुभव प्रमाण पत्र हटाकर उन्हें अपात्र कर दिया गया।जिससे उनके मन के गैर अनुभवी अपने संबंधी प्रत्याशी का चयन कर दिया।पीड़ित की शिकायत का जिलाधिकारी ने संज्ञान तो लिया और बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्त पत्रावली सहित तलब भी किया।अब देखना यह है कि पीड़ित को न्याय मिलता है या नही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here