साध्वी गंगानंद सरस्वती ने कलक्ट्रेट में हंगामा एसडीएम सदर की गाड़ी के सामने तलवार लेकर खड़ी हो गई

0
11
साध्वी गंगानंद सरस्वती ने कलक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन पर उनकी गौशाला की लगभग 80 गाय बेचने का आरोप लगाकर नारेबाजी की तथा जब एसडीएम सदर अवनीश कुमार कलेक्ट पहुंचे तो वह उनकी गाड़ी के सामने तलवार लेकर खड़ी हो गई और एसडीएम की गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दिया। साध्वी गंगानंद सरस्वती ने बताया कि वे गांव स्वाहेड़ी के पास एक गौशाला संचालित करती थीं। उनकी गौशाला में लगभग 80 गाय थीं। बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने उनके आश्रम पर धावा बोला और वहां रहने वाले संत समाज पर हमला किया। वहां रखा अनाज लूट लिया। उन्होंने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा इस मामले में जिला प्रशासन ने संत समाज का कोई सहयोग नहीं किया और उनकी गाय भी अपने पास रख लीं। वे जनता के सहयोग से गायों की सेवा कर रहीं थीं।
उन्होंने जिला प्रशासन पर उनकी गाय बेचने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट में जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की उन्होंने कहा कि एक हाथ में माला दूसरे में भाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस बीच एसडीएम की गाड़ी वहां आई तो साध्वी एसडीएम की गाड़ी के सामने तलवार लेकर खड़ीं हो गईं और गाड़ी आगे नहीं बढ़ने दी। एसडीएम दूसरे रास्ते से अपने कार्यालय पहुंचे। इस दौरान धर्म गिरी महाराज, ध्रुवानन्द, गणेश गिरि, बलराम दस, सोमगिरि, राजीव गिरि, शिव गिरि, साध नानंद आदि संत उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here