एडीजे/सचिव ने विजिट कर देखी व्यवस्थाएं

0
59

जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार पाराशर के निर्देशानुसार एडीजे/सचिव यशवन्त कुमार सरोज ने जिला कारागार में विजिट की। एडीजे/सचिव द्वारा जिला कारागार की विजिट में पुरूष बैरक, महिला बैरक, भोजन-शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया। जेल में निरूद्ध बन्दियों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है एवं 10 बन्दियों द्वारा निशुल्क अधिवक्ता की मांग की गयी। इस हेतु लीगल एड डिफेंस काउन्सिल को निर्देशित किया गया कि उक्त बन्दियों को नियमानुसार निशुल्क पैरवी की जायें। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी एवं सांय: कालीन भोजन बनने की प्रक्रिया चल रही थी जो कि प्रदर्शित खाने की सूची के अनुसार थी। इस दौरान प्रभारी अधीक्षक जीवन सिंह, उप कारापाल जयनारायन भारती, चिकित्साधिकारी डा.विजय द्विवेदी एवं न्यायालय से रोहित राठौर, विकास उपस्थित रहे।

\

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here