प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन निरंतर प्रति सप्ताह रविवार को बिभिन्न स्थानों पर किया जाता है, उसी क्रम में आज 17 नवंबर रविवार को चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन महाराजगंज ब्लॉक देवारा के अति पिछड़े इलाके बुढ़ऊ बाबा के स्थान पर किया गया, जिसमें दवा लेने वाले मरीजों की भीड़ लग गयी, आज के मेडिकल कैंप के दौरान करीब ढाई सौ मरीजों को जांच के बाद दवाएं प्रदान की गयी।- प्रयास के इस नेकी भरे कार्य की वहां के स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की। -इस कैंप के दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर आशीष गुप्ता एटलस टैंक आजमगढ़, डॉक्टर वीरेंद्र प्रजापति कोर्णाक हॉस्पिटल, डॉक्टर नागेंद्र यादव, डॉ रामाश्रय कटान बाजार, डॉ एस एन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।- प्रयास महाराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष बृजराज प्रजापति जी ने बताया कि प्रयास मेडिसिन बैंक के माध्यम से सामर्थ्य के अनुसार असहाय कमजोर लोगों को निरंतर दवाएं प्रदान की जा रहीं हैं, आज इस बड़े कैंप के माध्यम से ज्यादातर लोगों का लाभ हुआ।- प्रयास प्रभारी अरविंद जी ने कैंप में सेवा देने आए सभी डॉक्टरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। -इस अवसर पर कवी रामदरस, हरेंद्र यादव, शंभू भारती, लछिराम जायसवाल, सहित केंद्रीय इकाई के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रयास के नेकी भरे कार्य की स्थानीय लोगों ने की सराहना
Also read