ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद अब इस पर एक साल के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। आईसीसी ने स्टेडियम की आउटफील्ड को असंतोषजनक रेटिंग दी है और एक डिमेरिट अंक दिया है। यूपीसीए को जल्द से जल्द आउटफील्ड में सुधार करना होगा नहीं तो जनवरी में होने वाले आईसीसी निरीक्षण में स्टेडियम को एक साल का बैन झेलना पड़ सकता है।
जनरी आइसीसी की टीम स्टेडियम का निरीक्षण कर आउटफील्ड को देख सकती है। संतोषजनक स्थिति नहीं मिलने पर ग्रीन पार्क में अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए एक वर्ष का बैन झेलना पड़ सकता है।
भारत और बांग्लादेश मुकाबले में वर्षा के कारण हुई थी परेशानी
27 सितंबर से एक अक्टूबर तक ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच में वर्षा के कारण आउटफील्ड खराब हो गई थी। इसका असर खेल पर पड़ा था। हालांकि, वर्षा प्रभावित मैच में भी भारत ने रिकार्ड अंदाज में खेलते हुए जीत हासिल कर ली थी।
यूपीसीए ने बनाई है कायाकल्प की योजना
हालांकि टेस्ट मैच के बाद ही यूपीसीए ने एजीएम में ग्रीन पार्क को नया रूप देने और पूरे स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम को लगाने की योजना बना ली है। जिसकी दुरुस्त जल्द यूपीसीए की टीम करेगी।