सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक अधिवक्ता के घर पर लूट करने वाले बदमाशों की सोमवार को पुलिस की एसओजी टीम से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गयें जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो बदमाश भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किये गये बदमाशों के पास से लूट का माल बरामद हो गया है।
गौरतलब है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जेरखिड़की महोल्ला छिपायाना निवासी एडवोकेट सैय्यद कैमुल हसन रविवार को घर पर मौजूद थे। इसी दौरान मुवक्किल बनकर आए तीन लुटेरों ने तमंचे के बल पर घर से सोने के आभूषण, एटीएम कार्ड, 02 मोबाइल व लगभग 1,50000 रुपये नकद लूट लिये। सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी सदर मय थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था।
घटना के बाद तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई। पुलिस ने घटना के दिन देर रात्रि सर्विलांस के जरिये नौकरानी की भूमिका संदिग्ध पाई। जिसमें पूछताछ में नौकरानी आफरीन टूट गई और उसने बताया कि उसका परिचित मेराज को पैसों की जरूरत थी। जिसमें मेराज के साथ मिलकर वकील के यहां लूट की योजना बनाई। मेराज द्वारा साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की देर शाम थाना कोतवाली पुलिस करोवन मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान स्कार्पियों सवार पांच अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गये हैं तथा दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहें। घायल तीनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में अभियु्क्तों ने अपना नाम रविंद्र कसाना पुत्र विनय पाल कसाना निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी जनपद गौतम बुद्धनगर, इरशाद सैफी पुत्र हाजी रसीद निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर, मेराज पुत्र मोहम्मद जलील निवासी एबी नगर डीएसएन कॉलेज के पास थाना कोतवाली उन्नाव बताया। तीनों बदमाश अपने अन्य दो साथियों को साथ रविवार को कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत महोल्ला छिपयाना में हुई लूट की घटना में शामिल थे। मौके से बदमाशों के पास से 02 तमंचा 12 बोर, 01 तमंचा 315 बोर , 02 खोखा कारतूस, 02 मिस कारतूस व लूटे हुये सोने के आभूषण व कैश बरामद किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।