नशीले इंजेक्शन की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने किया जब्त

0
50

नईसराय के फिरोज खान और जावेद खान के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

जिले में नशे के कारोबारी युवाओं को नशे में ही रखना चाहते हैं। पुलिस जब देसी शराब, नकली शराब और महुआ शराब कि तस्करों पर नकेल कस रही है, तो अब इंजेक्शन लगाने वाले तस्कर युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। रामगढ़ पुलिस की सक्रियता से एक बार फिर त्योहारों में युवाओं को नशे की गिरफ्त में रखने की योजना विफल हुई है।

रामगढ़ बस स्टैंड से 500 से अधिक पेंटाजोसीन इंजेक्शन बरामद किया गया है। इस इंजेक्शन की तस्करी नशीले पदार्थ के रूप में की जा रही थी। रामगढ़ पुलिस ने रांची से रामगढ़ लाए जा रहे इस इंजेक्शन की एक बड़ी खेप को जप्त किया है। इस मामले में थाने में इंजेक्शन के तस्कर नई सराय निवासी फिरोज खान उर्फ लडन खान पिता अख्तर खान, जावेद खान पिता मोहम्मद सलीम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बस स्टैंड में कार्टून फेंक कर भाग निकले तस्कर

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों के द्वारा रांची से बड़े पैमाने पर नशीला इंजेक्शन रामगढ़ लाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बस स्टैंड में छापेमारी की। जैसे ही फिरोज खान और जावेद खान बस से उतरे पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। लेकिन उन दोनों ने इंजेक्शन की पेटी को वहीं फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा बस स्टैंड के पीछे सूर्य नगर होते हुए बिजुलिया तालाब तक किया। लेकिन वे लोग संकीर्ण गली और भीड़ का लाभ उठाकर भाग निकले।

औषधि निरीक्षक से करवाई गई जांच

पुलिस ने जप्त किए गए इंजेक्शन की जांच औषधि निरीक्षक से करवाई। औषधि निरीक्षक ने पुलिस को बताया कि इस इंजेक्शन का उपयोग बिना चिकित्सीय परामर्श के नहीं किया जा सकता। ना ही बिना औषधि अनुज्ञप्ति के इसकी बिक्री की जा सकती है। यह दवा प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आती है। इस औषधि का दुरुपयोग करना कानूनी अपराध है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here