श्री गुरुनानक के 555 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया भव्य स्वागत

0
36

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय जागृति मंडल में सिखों के पहले गुरू पूज्य श्री गुरुनानक के 555 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज गुरुवार सुबह निकाली गई भव्य शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया । जागृति मंडल में मातृशक्ति द्वारा श्रद्धेय श्री गुरुनानक देव जी के जीवन कृतित्व को व्यक्त करने वाले अत्यंत प्रेरक कीर्तन प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रांत संघचालक टोपलाल वर्मा अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीगुरुनानक देवजी का संपूर्ण जीवन हिंदुत्व और धर्म की रक्षा में बीता।श्री गुरुनानक देव भारत मां के सच्चे सुपुत्र व प्रेरणापुंज हैं।

जागृति मंडल में स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण समाज को श्रीगुरुनानक देव के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पालकी साहब में पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने की मंगलकामना की। प्रभात फेरी के अवसर पर नारायण नामेदव ने पीता वारया ते लाल चारो वारे ओ हिंदू तेरी शान गीत गाया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्रचारक शांताराम सर्राफ, प्रांत कार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन , प्रांत प्रचारक अभय राम वर्मा, सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव, सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय तिवारी, महानगर संघचालक घनश्याम बिड़ला , सज्जन सिंह, जागीर सिंह, कुलविंदर सिंह तथा ज्ञानी सिंह समेत बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता व समाजसेवी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here