साहिबगंज के मिर्जा चौकी में सीबीआई की छापेमारी

0
19

साहिबगंज के मिर्जा चौकी में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की है। सूत्रों ने बताया कि 1250 करोड़ के अवैध खनन की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंची है।

उल्लेखनीय है कि नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले की जांच ईडी कर रही थी। वहां के प्रधान विजय हांसदा इस मामले में गवाह थे लेकिन बाद में वह पलट गये। इसके बाद सीबीआई ने साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा के जरिये दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर लिया। सीबीआई ने अपने एफआईआर में मुख्य आरोपित पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई इस मामले में आरोपित बनाये गये विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ जांच की जा रही है। सीबीआई के डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को केस का आईओ बनाया गया है। इसके साथ साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट और एसटी-एससी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here