कोल्हापुर में टिकट बंटवारे से नाराज 60 पदाधिकारियों ने छोड़ी शिवसेना यूबीटी

0
24

कोल्हापुर जिले में स्थित एरंडोल विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना यूबीटी का उम्मीदवार न होने से नाराज पार्टी के 60 पदाधिकारियों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा कि यह शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के लिए करारा झटका है।

महाविकास आघाड़ी में हुए सीटों के बंटवारे में एरंडोल विधानसभा की सीट शरद पवार की राकांपा एसपी को गई है। इससे इस क्षेत्र के शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ता नाराज थे। शिवसेना यूबीटी के जिला परिषद सदस्य नानाभाऊ महाजन ने निर्दलीय तौर पर नामांकन भरा था। विस चुनाव के लिए सोमवार तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी, इसलिए कार्यकर्ताओं को लग रहा था कि इस सीट पर शिवसेना यूबीटी का ही उम्मीदवार रहेगा लेकिन महाविकास आघाड़ी में हुए समझौते के तहत सोमवार को नाना भाऊ को अपना नामांकन वापस लेना पड़ा। इससे नाराज होकर मंगलवार को शिवसेना यूबीटी के जिला परिषद सदस्य नानाभाऊ महाजन, पूर्व अध्यक्ष तालुका प्रमुख युवा सेना तालुका प्रमुख सहित करीब साथ साठ लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here