फतेहाबाद: लावारिस कैंटर में नशे की भारी खेप बरामद

0
77

विधानसभा चुनाव से कुछ घंटे पहले भूना क्षेत्र के गांव ढाणी गोपाल में लावारिस खड़े एक कैंटर से भारी मात्रा में चूरापोस्त बरामद हुआ है। यह कैंटर कई दिनों से यहां लावारिस खड़ा था। गुरुवार देर रात को सूचना मिलते ही एसपी आस्था मोदी, डीएसपी जगदीश काजला पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे और कैंटर को खुलवाकर जांच की तो उसमें से 40 कट्टों में करीब 8 क्विंटल चूरापोस्त मिला। शुक्रवार सुबह तक पुलिस ने इस मामले की जांच की। इसके बावजूद यह पता नहीं चल पाया है कि यह कैंटर किसने यहां खड़ा किया था।

मिली जानकारी के अनुसार गांव ढाणी गोपाल की फिरनी के पास एक बंद बॉडी का केंटर 3-4 दिनों से लावारिस हालत में खड़ा था। इस कैंटर के पीछे डाक पार्सल लिखा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि गांव में कुछ लोग गाडिय़ां चलाते हैं और हो सकता है कैंटर उनमें से ही किसी का है लेकिन जब 3-4 तक कैेंटर वहीं खड़ा रहा तो लोगों को इसमें कोई आपत्तिजनक सामान होने का शक हुआ। इस पर ग्रामीणों ने इस बारे पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और गांव में गाड़ी चलाने वालों ने भी इस कैंटर बारे कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसी दौरान उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद एक गाड़ी में आए कुछ युवकों ने हवाई फायर कर दिया। सूचना मिलते ही भूना थाना प्रबंधक निरीक्षक दिनेश कुमार व उपनिरीक्षक राजपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

बाद में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गाड़ी को खोल कर चैक किया गया तो इसमें चूरापोस्त से भरे 40 प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी आस्था मोदी भी पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस मामले में डीएसपी जगदीश काजला का कहना है कि गांव ढाणी गोपाल में लावारिस केंटर खड़े होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच के दौरान केंटर से 8 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद हुआ है। फिलहाल जांच की जा रही है कि यह केंटर कौन यहां लाया और यहां क्यों रुका हुआ था। केंटर के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। हवाई फायरिंग की सूचना पर डीएसपी ने बताया कि अभी तक इस तरह की सूचना सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here