अररिया जिला प्रशासन की ओर से गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अनिल कुमार समेत जिले के वरीय अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की अपील आमलोगों से की।
परमान सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डीडीसी रोजी कुमारी,एडीएम राजमोहन झा,फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे,सदर एसडीएम अनिकेत कुमार,एसडीपीओ रामपुकार सिंह,डीपीआरओ सोनी कुमारी समेत जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और गांधीवाद को लेकर अपने अपने विचार रखे,जिसके उपरांत जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत डीएम समेत जिले के सभी अधिकारी चांदनी चौक में सड़क पर उतरकर झाड़ू लगाते हुए सफाई कार्यक्रम चलाया।
मौके पर डीएम ने आमजनों से घरों की सफाई के साथ अगल बगल के इलाके मुहल्लों में साफ सफाई रखने की अपील की।साथ ही महात्मा गांधी के सिद्धांत और विचारधारा को अपने जेहन में उतारने को अपील की।