रांची जिले में वज्रपात से चार की मौत

0
153

जिले के मेसरा ओपी क्षेत्र के बीआईटी मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे स्थित स्वर्णरेखा नदी के समीप से मंगलवार चार युवकों के शव मिले। इनकी शिनाख्त नेवरी गांव के सोएब अंसारी, चुटू गांव के शाहिद अंसारी, आसिफ अंसारी और मकसूद अंसारी के रूप में हुई है। चारों युवक नदी में मछली मारने गए थे। इस बीच बारिश होने और वज्रपात (ठनका) गिरने से चारों की मौत हो गयी।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चारों युवक घर से मछली मारने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद मंगलवार की रात पुलिस को यह खबर मिली कि चार युवकों के शव नदी के पास मिले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची चारों एक पेड़ के नीचे छिपे थे। इसी दौरान वज्रपात हुआ और चारों की मौत हो गयी। पेड़ भी पूरी तरह से जल गया है। चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।

ओपी प्रभारी रोशन ने बुधवार को बताया कि वज्रपात से चार युवकों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here