हजारीबाग एसडीओ सहित अन्य के ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी

0
120

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने बुधवार की सुबह हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा और एजी ऑफिस के कर्मी समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमापी की है।

एसडीओ शैलेश सिन्हा के हजारीबाग में एसीबी की टीम तलाशी ले रही है। इसके अलावा उनके गिरिडीह के शास्त्री नगर मुहल्ले स्थित आवास पर एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम गिरिडीह के शास्त्री नगर निवासी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद और उनके पुत्र रिंकू सिन्हा मार्बल कारोबारी के घर सुबह-सुबह दबिश डाली है। उदय शंकर प्रसाद के तीन पुत्र सरकारी विभागों में अच्छे पद पर कार्यरत हैं। इनमें शैलेश कुमार, एसडीओ हजारीबाग, विकास कुमार सिन्हा, एजी ऑफिस रांची, रिंकू सिन्हा, साईं मार्बल और नीलेश कुमार, एक्साइज विभाग साहेबगंज में पदस्थापित हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि एसीबी की टीम किन से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर छापेमारी करने पहुंची है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here