मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भोजपुर दौरा, 56 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

0
75

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भोजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। नीतीश कुमार जिले को 56.29 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।

जिले के बखोरापुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 41 करोड़ 63 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और 15 करोड़ 66 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही सात करोड़ 58 लाख की राशि विभिन्न लाभुकों के बीच वितरित करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री का हवाई मार्ग से आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। अब पटना से सड़क मार्ग से पहले आरा जीरो माइल और फिर बखोरापुर पहुंचेंगे। आरा में जीरोमाइल के पास मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद बखोरापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री का भोजपुर कार्यक्रम

मुख्यमंत्री सुबह 10.45 बजे आरा जीरो माइल आगमन व निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण। सुबह 11.00 बजे आरा जीरो माइल से बखोरापुर के लिए प्रस्थान, सड़क मार्ग। सुबह 11.20 बजे बखोरापुर में विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण, उद्घाटन और शिलान्यास और विभिन्न विभागों से संबंधित लाभुकों को सेवा प्रदान किए जाने हेतु वितरण कार्यकम में। सुबह 11.50 बजे बखोरापुर से पटना के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग से। दोपहर 12.50 बजे पटना आवास पर राजकीय बुनियादी विद्यालय, बखोरापुर 1.04 करोड़। पंचायत सरकार भवन, बखोरापुर 1.28 करोड़ तथा हसन बाजार थाना 6.52 करोड़ का करेंगे उद्घाटन।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here