लखनऊ । गरीब मरीजों के इलाज के लिए चल रही आयुष्मान भारत योजना को बेहतर ढंग से लागू करने वाले यूपी के प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान एराज़ लखनऊ मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल को स्काॅच एवार्ड से नवाजा गया। इण्डिया इकोनोमिक्स फोरम दिल्ली द्वारा यह एवार्ड दिया गया।
एराज़ लखनऊ मेडिकल कालेज जो प्रदेश में गरीब मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध है। प्रदेश व देश के कई नामी चिकित्सा संस्थानो को पछाडते हुए एराज ने यह उपलब्धि हासिल की। आयुष्मान भारत योजना की कैटेगरी मे पुरस्कार पाने के लिए प्रदेश के दर्जनों चिकित्सा सस्थानों ने आवेदन दिया था। फोरम द्वारा तय कई मानकों पर जब उन सस्थाओं को परखा गया तो सिर्फ एराज़ लखनऊ मेडिकल कालेज ही मानक पूरे कर सका।
http://elmcindia.org/
ज्ञात हो कि एराज़ लखनऊ मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में आयुष्मान योजना गत वर्ष अक्टूबर माह में लागू की गई थी। मात्र 13 माह में एराज़ लखनऊ मेडिकल कालेज में योजना के तहत सैकड़ो मरीजों को लाभान्वित किया जा चुका है इसमें 70 से अधिक हृदय रोग व जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी प्रमुख हैं।
देश के प्रतिष्टित स्काॅच एवार्ड के लिए देश के सभी प्रमुख सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सा सस्थानों ने आवेदन किया था। इसमें 95 प्रतिशत के करीब सरकारी चिकित्सा सस्थान थे लेकिन निजी चिकित्सा संस्थान एराज़ लखनऊ मेडिकल कालेज ने सिलवर एवार्ड अपने नाम करते हुए सफलता के झण्डे गाड़े। मालूम हो कि आयुष्मान योजना की श्रेणी में गुजरात व हरयाणा के स्टेट हेल्थ सोसायटी को गोल्ड मिला।
डाॅ0 डी0के0 वासुनकर व डाॅ0 नवीन सिंह ने बताया कि एराज़ लखनऊ मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल को स्काॅच आर्डर-आॅफ मेरिट के लिये भी चयनित किया गया। यह एवार्ड का सेमीफाइनल राउण्ड था और यूपी से सिर्फ एराज़ लखनऊ मेडिकल कालेज ही था जो इसमें स्थान बना सका। डाॅ0 वासुनकर नें बताया कि मेडिकल कालेज में गरीब मरीजों का ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करायी जाती रही हैं और योजना लागू होने के बाद भी उन्हें उसी प्रकार उच्च स्तर का इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
आयुष्मान योजना के तहत सफल उपचार और सर्जरी में एरा मेडिकल कालेज यू0पी0 व उत्तराखण्ड सहित कई राज्यो में पहले पायदान पर है। एरा मेडिकल कालेज के कार्य की सराहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कर चुके है। आयुष्मान योजना के प्रथम वर्षगांठ पर गत 23 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुतरित वीडियो मे एरा मेडिकल कालेज के कार्य को भी सराहा गया था। कुछ दिन पहले तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को खुद एरा मेडिकल कालेज आकर यहां आयुष्मान योजना के तहत हो रहे गरीब मरीजों के उपचार की सराहना की थी।