दो माह पूर्व बनी 18 किलोमीटर लंबी सड़क बारिश में ध्वस्त, विधायक ने विशेष सचिव लाेनिवि को लिखा पत्र

0
47

जनपद में एक कराेड़ से अधिक लागत से तैयार हुई सड़क मानसून की बारिश में ही खराब होने लगी है। सतारी से गौरहारी गांव तक जाने वाली 18 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण दो माह पहले हुआ था और महज दो माह में ही यह सड़क जगह-जगह टूटने लगी हैं। विधायक डॉक्टर बृजभूषण राजपूत ने खराब सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है।

जनपद के सतारी गांव तक बनने वाली सड़क को ठेकेदार ने बौरा गांव तक बनावाया था। सड़क का निर्माण एक करोड़ 7 लाख रुपये से हुआ है। दो माह पूर्व बनी इस सड़क में जगह-जगह भारी गड्ढे देखने को मिल रहे हैं, जिससे ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण बरती गई लापरवाही और मानकाें की अनदेखी उजागर हो रही है। ग्रामीण मुन्नालाल, विनोद, राधेश्याम और दीनदयाल समेत अन्य ने बताया कि मानकों को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण कराया गया है जिससे पहली ही बारिश में सड़क उखड़ने लगी है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता श्रीचंद्र ने बताया कि बरसात से सड़क खराब हुई है। बारिश के बाद मरम्मत कराई जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here