युवक ने फांसी लगाकर दी जान, खेत में लटका मिला शव

0
145

आटा थाना क्षेत्र में घर से नाराज होकर निकले युवक ने फांसी लगाकर अपनी जा दे दी। काफी खोजबीन के बाद उसका शव नीम के पेड़ से रस्सी के फंदे पर लटका हुआ मिला।

बता दे कि आटा थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी देवेंद्र अहिरवार का 18 वर्षीय पुत्र साहिल परिजनों से किसी बात लेकर गुस्सा हो गया और नाराज होकर घर से निकल गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। शुक्रवार की देर शाम उसका शव खेत पर लगे नीम के पेड़ से रस्सी के फंदे से लटका मिला। घर में बेटे की मौत की खबर लगते ही परिजनाें में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि वह दो भाइयों में छोटा और उरई स्थित एक इंटर कालेज में 12वीं का छात्र था। वह पढ़ने में होशियार था। उसकी मौत से मां सर्वेश कुमारी व अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी ने बताया कि एक युवक की आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी पर पुलिस माैके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here