विधानसभा चुनाव 2024-भाजपा जम्मू कश्मीर की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 90 में से अपने कुल 44 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
भाजपा ने जिला कठुआ की छह विधानसभा सीटों में से कुल पाँच सीटों के प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं जबकि एक सीट पर अभी भी असमंजस स्थिति बनी हुई है जोकि अगली सूची में साफ होगा।
कठुआ की नई जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में बन मंत्री एवं कठुआ से पूर्व विधायक राजीव जसरोटिया को प्रत्याशी चुना गया है, बिलावर से सतीश शर्मा, बसोहली विधानसभा क्षेत्र से दर्शन सिंह, बनी विधानसभा क्षेत्र से जीवन लाल और हीरानगर से एडवोकेट विजय शर्मा को टिकट दी गई है।
ग़ौरतलब हो कि पिछले दो सप्ताह से टिकटों को लेकर तरह तरह की अटकलें लगायी जा रही थी। भाजपा के कई कार्यकर्ता टिकट लेने की होड़ में थे जिस पर भाजपा हाईकमान ने स्थिति को साफ़ कर दिया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दिन सुबह साढ़े दस बजे के क़रीब में 44 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। जसरोटा विधानसभा सीट पर कई कार्यकर्ता दावेदारी दिखा रहे थे जिन पर अब ब्रेक लग गई है। वहीं पूर्व वन मंत्री राजीव जसरोटिया की कंडी क्षेत्र में काफ़ी पकड़ है जिसके चलते भाजपा हाईकमान ने सही निर्णय लिया और उन्हें कंडी क्षेत्र से प्रत्याशी उतारा है।
इसी प्रकार बिलावर क्षेत्र से सतीश शर्मा की भी काफ़ी पकड़ है, उनकी लोकप्रियता भी बिलावर में काफ़ी है। वहीं बसोहली से नया चेहरा सामने आया है बताया जा रहा है कि दर्शन सिंह जोकि बसोहली से प्रत्याशी चुने गए हैं उनकी लोकप्रियता में भी शत प्रतिशत है। इसी प्रकार जीवन लाल बनी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उतारे गए हैं, इससे पहले भी वह बनी से विधायक रहे हैं। हीरानगर से नया चेहरा भाजपा ने मैदान में उतारा है, एडवोकेट विजय शर्मा की हीरानगर में काफ़ी पकड़ और लोकप्रियता है। वही अब कठुआ की मुख्य एससी सीट के लिए ब्यूरोक्रेट का नाम सामने आ रहा है, लेकिन अभी तक भाजपा हाईकमान ने पत्ते नहीं खोले हैं। वही अब भाजपा के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस हाई कमान भी अपने उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी करेगी।