पुलिस ने दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया

0
116

जनपद के थाना शेरकोट पुलिस ने परमवाला पुल के बैरियर लगाकर चेकिंग करते हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस काे देख माेटर साइकिल सवाराें ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी और भागने लगे। जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दोनों बदमाश के पैरों में गोली लग गई, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए।

पुलिस पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम आरिफ उर्फ राबर्ट पुत्र इंतजार निवासी मोहल्ला नोधा कस्बा, थाना नहटौर व दूसरा नदीम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम हरगांव चंदन थाना नगीना के रहने वाला बताए हैं| गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सफेद धातु के आभूषण, नकदी, अवैध शराब तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल बदमाशों को सीएचसी धामपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस काे पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दोनों अपने तीसरे साथी नौशाद पुत्र कमरुद्दीन निवासी छोटा किरतपुर थाना नगीना के साथ मिलकर रात्रि में ताले लगे बंद घरों में चोरी करने की वारदताें काे अंजाम देते हैं। तीनों ने 15 दिन पहले ही सहालीपुर नीमच में तीन ताला बंद पड़े मकान में चोरी की थी, जहां से नकदी के अलावा आभूषण भी मिले थे। अभियुक्ताें ने पुलिस काे बताया कि हमारे तीसरे साथी नौशाद में पास चाेरी की बाकी की नकदी व आभूषण मौजूद हैं। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्ताें के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके तीसरे फरार साथी नौशाद की तलाश में जुट गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here