एक दिन पहले आरजी कर हत्या कांड को लेकर सड़कों पर उतरीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में अजीबोगरीब नारे लगे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें मौजूद भीड़ “पीड़िता को फांसी हो, पीड़िता को फांसी हो” का नारा लगा रही है। वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहा है कि यही ममता बनर्जी की सरकार का इरादा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान पर तीखा हमला किया है। मालवीय ने ममता बनर्जी की रैली में इस नारे का जिक्र करते हुए सवाल उठाया है।
मालवीय ने वीडियो शेयर करने के साथ ट्वीट किया, “पीड़िता को फांसी हो, पीड़िता को फांसी हो (बंगाली) में” इसका अर्थ होता है “बलात्कार पीड़िता को फांसी दो, बलात्कार पीड़िता को फांसी दो।” मालवीय ने इसे ‘फ्रायडियन स्लिप’ (एक प्रकार की मनोवैज्ञानिक त्रुटि) करार दिया है, जिसमें व्यक्ति के अवचेतन मन में छिपे विचार अनजाने में बाहर आ जाते हैं।
अमित मालवीय ने इस ट्वीट के जरिए ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस पर बलात्कार के आरोपितों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “सच अजीब तरीके से सामने आता है। ममता बनर्जी और उनकी सरकार का यही इरादा रहा है, किसी भी तरह से आरोपितों को बचाना।” मालवीय का यह बयान पश्चिम बंगाल की राजनीतिक गरमाहट को और बढ़ा सकता है, खासकर ऐसे समय में जब राज्य में अपराध और कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर पहले से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
ममता बनर्जी के इस कथित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी हुई है। हालांकि, मुख्यमंत्री की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।