मेड़ता सिटी‌ में शनिवार काे मुख्यमंत्री करेंगे मीरा महोत्सव का शुभारंभ

0
97

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर शनिवार काे नागौर जिले के मेड़ता सिटी आएंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को मेड़ता सिटी में शुरु हो रहे आठ दिवसीय मीरा महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम और उसके बाद जनसभा में शिरकत करेंगे।

जिला‌ कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 10 अगस्त को सुबह पौने दस बजे मेड़ता सिटी हेलीपैड पहुंचेंगे। हैलीपेड से सीएम सड़क मार्ग से भक्त शिरोमणि मीरा बाई के मंदिर पहुंचेंगे। सीएम 11 बजे मंदिर में झंडारोहण कर आठ दिवसीय मीरा महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल वहां से कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचेंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल दोपहर बाद मेड़तासिटी से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री शर्मा का बतौर मुख्यमंत्री नागौर जिले में ये तीसरा दौरा है। इससे पहले सीएम भजनलाल ने नाै फरवरी को नागौर के गोगेलाव गांव में रात्रि विश्राम कर गांव चलो अभियान की शुरुआत की थी और फिर 26 मार्च को लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में पहुंचे थे। राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों की दस्तक के बीच सीएम भजनलाल शर्मा का मेड़ता दौरा अहम माना जा रहा है, क्योंकि नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here