Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeBusinessशेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्‍स 271 अंक उछला

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्‍स 271 अंक उछला

शेयर बाजार ने गुरुवार को ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया । हफ्ते के चौथे दिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 82,019 और निफ्टी ने 25,050 के स्तर छुआ। अभी बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 270.95 अंक यानी 0.33 फीसदी उछलकर 82,012.29 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का भी निफ्टी 91.25 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 25,042.40 पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयरों में तेजी और 6 शेयरों में गिरावट दिख रही है। फिलहाल ऑटो, मेटल और एनर्जी शेयरों में ज्यादा तेजी है। वहीं, भारतीय मुद्रा रुपया भी शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ 83.67 प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि, एशियाई बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। जापान के निक्‍केई में 2.58 फीसदी और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.36 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.26 फीसदी की गिरावट है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 285 अंक की बढ़त के साथ 81,741 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 93 अंक की तेजी के साथ 24,951 के स्तर पर बंद हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular