Sunday, December 14, 2025
spot_img
HomeNationalहाथरस में सत्संग के भगदड़ से मौत मामले में एसआईटी ने सौंपी...

हाथरस में सत्संग के भगदड़ से मौत मामले में एसआईटी ने सौंपी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ से 123 लोगों की मौतों के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर एसआईटी ने मामले की जांच की। अब एसआईटी ने हाथरस में हुई भगदड़ से जुड़ी अपनी गोपनीय रिपोर्ट सौंप दी है। 128 लोगों से वार्ता के बाद रिपोर्ट को तैयार किया गया है।

एसआईटी की रिपोर्ट में बताया गया कि किस तरह से सत्संग में हादसा हुआ। इस हादसे में किसकी भूमिका सामने आयी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे की कार्रवाई करायेंगे। इस रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया है। आगरा के एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ और अलीगढ़ की डिविजनल कमिश्नर चैत्रा वी ने संयुक्त रुप से यह रिपोर्ट तैयार की है।

इस मामले में इसी रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई हो सकती है। एसआईटी की रिपोर्ट 850 पन्नों की बताई जा रही है। बीते दिनों हाथरस में बाबा साकार हरि उर्फ सूरज पाल के सत्संग में भगदड़ मच जाने से 123 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस मामले में अब तक बाबा के कई सेवादारों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाबा का नाम एफआईआर में नहीं है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर गए थे। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular