Instagram अकाउंट कितनी जगह खुला है, जानकर दंग रह जाएंगे! तुरंत करें ये काम

0
128

मेटा के पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अलग-अलग डिवाइस पर लॉग-इन करते हैं। क्या अब आप इंस्टाग्राम लॉग-इन एक्टिविटी को डिलीट करना चाह रहे हैं? अगर हां तो इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम लॉग-इन एक्टिविटी डिलीट करने का ही प्रॉसेस बता रहे हैं।

इंस्टाग्राम यूजर हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है। कई बार फोन के अलावा, दूसरे डिवाइस पर भी इंस्टाग्राम लॉग-इन करने की जरूरत पड़ती है। काम की आपाधापी में लॉग-इन अकाउंट खुला ही रह जाता है। ऐसे में आपको यह जानकर हैरानी जरूर हो सकती है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जाने-अनजाने में 10 से ज्यादा डिवाइस में खुला हो सकता है। हालांकि, इंस्टाग्राम अकाउंट की सिक्योरिटी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

इंस्टाग्राम लॉग-इन एक्टिविटी कर सकते हैं डिलीट

इंस्टाग्राम पर यूजर्स को लॉग-इन एक्टिविटी डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है। इस आर्टिकल में एंड्रॉइड और आईफोन दोनों डिवाइस के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग-इन एक्टिविटी डिलीट करने का प्रॉसेस बता रहे हैं-

इंस्टाग्राम लॉगिन एक्टिविटी एंड्रॉइड फोन में ऐसे करें डिलीट
  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा।
  • अब बॉटम राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन लाइन वाले मेन्यू आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Account Centre पर टैप करना होगा।
  • अब Password And Security पर टैप करना होगा।
  • अब Where You’re Logged In पर टैप करना होगा।
  • अब इंस्टाग्राम आईडी के नीचे करंट डिवाइस के अलावा, एक्स्ट्रा डिवाइस की जानकारी (+10 More) के रूप में नजर आएगी।
  • अब इंस्टाग्राम आईडी पर टैप करना होगा।
  • यहां सारे डिवाइस के साथ डेट की जानकारी मिलेगी, जब-जब आपने अकाउंट लॉग-इन कर छोड़ दिया।
  • अब Select Devices To Log Out पर टैप करना होगा।
  • सारे डिवाइस एक-एक कर सेलेक्ट कर Log Out पर टैप करना होगा
  • ऐसा करने के साथ ही आपका अकाउंट केवल करंट डिवाइस पर लॉग-इन होने के साथ नजर आएगा।
इंस्टाग्राम लॉगिन एक्टिविटी आईफोन में ऐसे करें डिलीट
  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा।
  • अब बॉटम राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब टॉप राइट पर तीन लाइन मेन्यू आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Account Centre पर टैप करना होगा।
  • अब Password And Security पर टैप करना होगा।
  • अब Where You’re Logged In पर टैप करना होगा।
  • अब इंस्टाग्राम आईडी के नीचे करंट डिवाइस के अलावा, एक्स्ट्रा डिवाइस की जानकारी (+10 More) के रूप में नजर आएगी।
  • अब इंस्टाग्राम आईडी पर टैप करना होगा।
  • यहां सारे डिवाइस के साथ डेट की जानकारी मिलेगी, जब-जब आपने अकाउंट लॉग-इन कर छोड़ दिया।
  • अब Select Devices To Log Out पर टैप करना होगा।
  • सारे डिवाइस एक-एक कर सेलेक्ट कर Log Out पर टैप करना होगा
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here