पहली बारिश ने खोली अमृत भारत रेलवे स्टेशन की पोल

0
110

पहली बारिश ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन की पोल खोल दी।एक साल पहले ही 43 करोड़ की लागत से सवारें गए रायबरेली स्टेशन पर झरना फुट पड़ा और लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नज़र आये।अब सोशल मीडिया पर रेलवे के इस हाल पर जमकर खिंचाई हो रही है।

दरअसल रायबरेली शहर में रविवार से रुक रुक कर पानी बरस रहा है।इस मौसम की यह सबसे अच्छी बारिश हो रही है लेकिन इस बारिश ने रेलवे के यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।स्टेशन में कई जगह जहां थोड़ा बहुत पानी आ रहा था वहीं प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर तो पूरा झरना ही फुट पड़ा।ट्रेन के इंतज़ार में बैठे हुए यात्री अपने को बचाने के लिए भागते नजर आए।प्लेटफॉर्म पर पानी भरा होने से यात्रियों के फिसलने का भी डर बना रहा।हालांकि वरिष्ठ अभियंता विजय श्रीवास्तव का कहना है कि टीन शेड में ऊपर कचरा फंस गया था जिससे पानी रिसने लगा।साफ़-सफ़ाई करा दी गई है।अब सामान्य है।उल्लेखनीय है कि रायबरेली रेलवे स्टेशन हाल ही में कायाकल्प किया गया था और करीब 43 करोड़ खर्च किये गए थे।इसे अमृत भारत स्टेशन योजना में भी चयनित किया गया है।इसके तहत एस्केलेटर, साज सज्जा, पानी की व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के काम हुए थे।हालांकि पहली बारिश ने ही रेलवे के इस प्रयास पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here